ETV Bharat / bharat

दर्दनाक हादसा : भैंसों को पानी से निकालते समय तालाब में डूबे 4 लोग, सभी की मौत - 4 died due to drowning - 4 DIED DUE TO DROWNING

राजस्थान के टोंक में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तालाब में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई. ये सभी भैंस चराने के लिए घर से निकले थे. तालाब से भैंस निकालते समय एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों की मौत हो गई.

भैंस चराने गए 4 लोग तालाब में डूबे
भैंस चराने गए 4 लोग तालाब में डूबे (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 7:41 PM IST

भैंस चराने गए 4 लोग तालाब में डूबे (ETV Bharat tonk)

टोंक : जिले के उनियारा उपखंड के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले चार लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. चारों लोग एक साथ भैंसों को पानी पिलाने गए थे. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. भैंसों को पानी से निकालते समय एक किशोर गहरे गड्ढे में चला गया. उसे डूबता देखकर बाकि लोगों ने भी पानी में छलांग लगा दी. इसके बाद एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में चारों लोग तालाब में डूब गए. गांव में चार लोगों की मौत की सूचना से मातम छा गया.

उनियारा डीएसपी ने बताया हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने सभी के शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया था. पुलिस ने सभी के शवों को उनियारा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. हादसे में विकास (18), विजय(16), हंसराज(16), दिलखुश(18) निवासी रघुनाथपुर खुर्द की मोहम्मद गढ़ की मौत हुई है. मृतकों में विकास और विजय आपस में सगे भाई थे. वहीं, हंसराज और दिलखुश भी सगे भाई थे.

इसे भी पढ़ें- सिरोही में दो अलग-अलग हादसों में डूबे दो युवक, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी - Youth died due to drowning

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम से पहले मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग रखी. सूचना पर टोंक सांसद हरीश मीणा भी उनियारा अस्पताल पंहुचे और एसडीएम के साथ वार्ता कर मृतक के परिवारों के लिए प्रशासन की तरफ से पांच-पांच लाख रुपए की सरकारी सहायता की घोषणा की. इसके बाद पुलिस ने चारों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. एक साथ चार लोगों के शव गांव में पहुंचने पर हर किसी की आंखें नम थी.

भैंस चराने गए 4 लोग तालाब में डूबे (ETV Bharat tonk)

टोंक : जिले के उनियारा उपखंड के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले चार लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. चारों लोग एक साथ भैंसों को पानी पिलाने गए थे. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. भैंसों को पानी से निकालते समय एक किशोर गहरे गड्ढे में चला गया. उसे डूबता देखकर बाकि लोगों ने भी पानी में छलांग लगा दी. इसके बाद एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में चारों लोग तालाब में डूब गए. गांव में चार लोगों की मौत की सूचना से मातम छा गया.

उनियारा डीएसपी ने बताया हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने सभी के शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया था. पुलिस ने सभी के शवों को उनियारा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. हादसे में विकास (18), विजय(16), हंसराज(16), दिलखुश(18) निवासी रघुनाथपुर खुर्द की मोहम्मद गढ़ की मौत हुई है. मृतकों में विकास और विजय आपस में सगे भाई थे. वहीं, हंसराज और दिलखुश भी सगे भाई थे.

इसे भी पढ़ें- सिरोही में दो अलग-अलग हादसों में डूबे दो युवक, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी - Youth died due to drowning

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम से पहले मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग रखी. सूचना पर टोंक सांसद हरीश मीणा भी उनियारा अस्पताल पंहुचे और एसडीएम के साथ वार्ता कर मृतक के परिवारों के लिए प्रशासन की तरफ से पांच-पांच लाख रुपए की सरकारी सहायता की घोषणा की. इसके बाद पुलिस ने चारों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. एक साथ चार लोगों के शव गांव में पहुंचने पर हर किसी की आंखें नम थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.