देहरादून: म्यांमार में चल रहे फर्जी कॉल सेंटरों में देश के तमाम लोगों को अगवा कर जबरदस्ती काम करवाया जा रहा है. इन्ही कॉल सेंटर्स में काम करने के लिए उत्तराखंड के भी 24 लोगों को अगवा किया गया है. इन सभी को कॉल सेंटर में काम करने के लिए जबरदस्ती मजबूर किया जा रहा है. इन 24 लोगों में 15 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बातचीत की. जिसमें उन्होंने म्यांमार में फंसे उत्तराखंड के लोगों की सुरक्षित वापसी का अनुरोध किया है.
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami requested the Foreign Minister for the safe return of the people of Uttarakhand trapped in Myanmar and informed the Foreign Minister about the incident over the phone. pic.twitter.com/86eiT6FNZo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 1, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों से करीब 20 लोगों को थाईलैंड में अगवा कर लिया गया. इसके बाद मई महीने में उन्हें घोटाले के कॉल सेंटर में काम करने के लिए बंदूक की नोंक पर म्यांमार ले जाया गया. उन सभी को आईटी और रेस्टोरेंट में नौकरी दिलाने का दावा कर थाईलैंड ले जाया गया, लेकिन बाद में उन्हें बताया गया कि वे दुनिया भर के उन लोगों के साथ ठगी करेंगे, जो सेवानिवृत्त हैं और जिनके नाम पर सिर्फ़ पेंशन है.
सीएम ने फोन पर विदेश मंत्री से बातचीत करते हुए स्थिति की जानकारी दी. साथ ही बताया कि म्यांमार के कॉल सेंटरों में उत्तराखंड के 15 से अधिक पुरुषों और नौ महिलाओं को अगवा कर लिया गया है. म्यांमार में उनके साथ जबरदस्ती की जा रही है. जिसके चलते पीड़ितों के परिजनों को परेशानी और मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है. इस घटना से उत्तराखंड के लोगों में भी भय बना हुआ है. जिसको देखते हुए सीएम धामी ने विदेश मंत्री से सहायता की अपेक्षा की है.