नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में 11 लोग सवार थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई में गिरे सभी पर्यटकों का रेस्क्यू किया और उन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
पुलिस ने बताया कि उन्हें ज्योंलीकोट इलाके में दो गांव के पास कार के करीब 100 फीट गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली थी. कार में कुल 11 लोग सवार थे. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस खाई में गिरे सभी लोगों को सड़क पर लेकर आई, जिसके बाद सभी घायलों को 108 की मदद से बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी भेजा गया. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे में घायल हुए सभी पर्यटक यूपी रहने वाले है, जो नैनीताल घूमने आए थे.
ज़्योलीकोट के चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर की गलती के कारण ही ये हादसा हुआ है. वैसे पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हादसे में कुल 11 लोग घायल हुए है. जिसमें दो की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है.
घायलों के नाम
- सुल्तानपुर निवासी राजेंद्र जयसवाल
- अयोध्या निवासी निधि
- विशाल
- कमला
- गीता
- रीता
- आयुष
- गुलाब
- साधना
- समरि
- संस्कार.
पढ़ें--