विधानसभा चुनाव 2023 के उम्मीदवारों के शपथ पत्र की रिपोर्ट जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के सियासी रण में शह-मात का खेल जारी है. चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के साथ ही बयानों के तीर चल रहे हैं. इस बीच शनिवार को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और राजस्थान इलेक्शन वॉच की ओर से विधानसभा चुनाव 2023 के उम्मीदवारों के शपथ पत्र की रिपोर्ट जारी की गई है. जारी रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव लड़ रहे 17 फीसदी दागी प्रत्याशी हैं. इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव में 1875 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 326 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं, जिसमें 236 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. वहीं, 35 प्रतिशत यानी 651 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और राजस्थान इलेक्शन वॉच की ओर से जारी रिपोर्ट में उम्मीदवारों की संपत्ति, शैक्षणिक योग्यता और आपराधिक रिकॉर्ड को मीडिया के सामने जारी किया गया. राजस्थान इलेक्शन वॉच के स्टेट कोऑर्डिनेटर कमल टाक ने बताया कि कुल 1875 उम्मीदवारों में से 326 उम्मीदवारों के आपराधिक मामले हैं, जो 17 फीसदी हैं. इनमें 236 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. उन्होंने बताया कि 5 साल या उससे अधिक सजा पाने वाले अपराध, गैर जमानती अपराध, रिश्वतखोरी से संबंधित अपराध, सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने वाले अपराध, हत्या, हमला, दुष्कर्म, भ्रष्टाचार संबंधी अपराध गंभीर अपराधों की श्रेणी में आते हैं.
पढ़ें. PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- राजस्थान में आमजन सुरक्षित नहीं, कुर्सी बचाने में जुटी रही सरकार
इन पार्टियों के आपराधिक मामले : वर्ष 2018 से 2023 की तुलना की जाए तो अपराध 13 से बढ़कर 17 फीसदी हो गए हैं. गंभीर प्रवृत्ति के अपराध 9 प्रतिशत थे, अब बढ़कर 13 प्रतिशत हो गए हैं. सबसे ज्यादा आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार सीपीआईएम के हैं, पार्टी की तरफ से उतारे गए उम्मीदवारों में 72 फीसदी कैंडिडेट इस दायरे में हैं. राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के 36 फीसदी अपराधी रिकॉर्ड वाले हैं. बीजेपी में 31 प्रतिशत उम्मीदवारों के आपराधिक मामले हैं. कांग्रेस में 24 प्रतिशत उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड हैं. आम आदमी पार्टी में 21 फीसदी, भारतीय ट्राइबल पार्टी में 12 फीसदी और बीएसपी में 6 फीसदी उम्मीदवारों के आपराधिक मामले हैं.
करोड़पति उम्मीदवार :राजस्थान विधानसभा चुनाव में 35 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. वर्ष 2018 के चुनाव में 27 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार थे. पार्टी वाइज देखा जाए तो बीजेपी में 88%, कांग्रेस में 84%, बीएसपी में 20%, आम आदमी पार्टी में 34%, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी में 46%, सीपीआईएम में 28%, भारतीय ट्रिब्यूनल पार्टी में 6 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं, आठ उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है.
पढ़ें. राजस्थान में गरजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बोले- 3 दिसंबर को 'जादूगर' और कांग्रेस छूमंतर हो जाएंगे
शैक्षणिक योग्यता :जारी रिपोर्ट के मुताबिक 11 उम्मीदवारों ने खुद को अशिक्षित बताया है. 41% उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता पांचवी और 12वीं के बीच घोषित की है. 49 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की है. 37 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा धारक बताया है.
- 11 उम्मीदवार : अशिक्षित
- 137 उम्मीदवार : शिक्षित
- 66 उम्मीदवार : पांचवी पास
- 201 उम्मीदवार : आठवीं पास
- 249 उम्मीदवार : 12वीं पास
- 323 उम्मीदवार : ग्रेजुएट
- 235 उम्मीदवार : ग्रेजुएट प्रोफेशनल
- 316 उम्मीदवार : पोस्ट ग्रेजुएट
- 42 उम्मीदवार : डॉक्टरेट
- 37 उम्मीदवार : डिप्लोमा धारक
निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में 1875 उम्मीदवारों में से 688 राष्ट्रीय दलों से, 105 राज्य दलों से, 348 गैर मान्यता प्राप्त दलों से और 734 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपराधी पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर तीन बार अलग-अलग समय समाचार पत्रों और टीवी चैनलों में जानकारी देना अनिवार्य किया गया है. चुनाव में आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग भय फैलाकर वोट लेते हैं. ऐसे में पहली बार हुआ है कि मीडिया में प्रकाशित करने का आदेश पार्टियों को दिया गया है. नामांकन पत्र में कोई आपराधिक मामला दर्ज होने की सूचना दी जाती है, तो प्रत्याशी और संबंधी राजनीतिक दल की सूची के अनुसार जानकारी प्रकाशित करनी होगी.