धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के राजाखेड़ा सड़क मार्ग पर दूं का पुरा गांव के नजदीक शनिवार देर शाम को रीको एरिया से मजदूरी कर घर लौट रहे बाइक सवार 3 मजदूरों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
जानकारी के मुताबिक काशीपुर ग्रामी निवासी 38 वर्षीय भीकम पुत्र रघुनाथ, 40 वर्षीय विजेंद्र पुत्र रामचरन और 35 वर्षीय रामदास पुत्र नेकराम रीको एरिया में मजदूरी कर एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी बीच जब तीनों मजदूर राजाखेड़ा सड़क मार्ग स्थित दूं का पुरा गांव के पास पहुंचे तो राजाखेड़ा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में विजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, भीकम और रामदास गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें - ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ने मारी टक्कर, दुर्घटना में एक महिला की मौत, 20 अन्य घायल - 1 dead and 20 injured in accident
दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है.
एएसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि राजाखेड़ा सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि हादसे में दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतक के शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है. साथ ही मुकदमा दर्ज कर मामले में आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें - टोंक में ट्रक और कार की टक्कर, एक बच्चे की मौत, 17 घायल, चौथ माता के दर्शन कर लौट रहा परिवार - Road Accident in Tonk
लोहा फैक्ट्री में काम करते थे तीनों मजदूर : मजदूर भीकम, रामदास और विजेंद्र रीको एरिया स्थित लोहा फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते थे. रविवार को तीनों मजदूर काम से निवृत्त होकर एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में विजेंद्र की मौत हो गई. वहीं, रामदास और भीकम जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं. दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.