जयपुर. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों को लेकर दिए गए बयान के बाद आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत अपने समर्थकों के साथ जयपुर में मदन दिलावर के घर ब्लड सैंपल देने रवाना हुए, लेकिन इसी बीच पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसी बीच पूरे मामले को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बार फिर आदिवासियों को लेकर बयान देते हुए कहा कि इस देश में रहने वाले सभी लोग आदिवासी हैं और आदिवासी सबसे श्रेष्ठ हैं.
जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मदन दिलावर ने कहा कि इस देश में रहने वाले सभी जाति के लोग आदिवासी रहे हैं. इस देश में अनादि काल से रहने वाले लोग आदिवासी हैं और मैं भी आदिवासी हूं. मदन दिलावर ने कहा कि इस देश में रहने वाले ब्राह्मण और राजपूत और सभी वर्ग आदिवासी रहे हैं और आदिवासी हमेशा से ही पूजनीय रहे हैं. देश में रहने वाले सभी आदिवासियों का हम सम्मान करते हैं.
अपनी बात रखने का हक : सांसद राजकुमार रोत द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर भी मदन दिलावर ने कहा कि इस देश में सभी लोगों को अपनी बात कहने का हक है. दरअसल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों के डीएनए को लेकर दिए गए बयान के बाद मामला गरमा गया और राजकुमार रोत बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ शनिवार को अमर जवान ज्योति पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के विधायक सहित तमाम नेता वहां मौजूद रहे. राजकुमार रोत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के घर ब्लड सैंपल देने जा रहे थे, लेकिन इसी बीच पुलिस ने उन्हें रोक दिया इसके बाद उन्होंने कहा कि यह मामला विधानसभा और संसद तक उठाया जाएगा.
ये बयान दिया : दरअसल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने एक बयान में कहा था कि जो आदिवासी खुद को हिंदू नहीं मानते, उन्हें डीएनए टेस्ट करवा लेना चाहिए कि उनका बाप कौन है. जिसके बाद मामला काफी गरमा गया और आदिवासी पार्टी ने इस बयान पर आपत्ति जताई और मदन दिलावर से माफी मांगने को कहा गया. इसके बाद शनिवार को आदिवासी पार्टी की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया.