श्रीगंगानगर. जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जगहों से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से पुलिस ने साढ़े इक्कीस करोड़ की हेरोइन बरामद की है. फिलहाल पुलिस तीनों तस्करों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस को शक है कि बरामद हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई गई है. श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिले थे कि करणपुर सैक्टर में हेरोइन की बड़ी खेप की तस्करी होने वाली है. ऐसे में करणपुर सर्कल के सीओ संजीव चौहान और थाना प्रभारी सुरेंदर कुमार प्रजापत अलर्ट मोड में आए और डीएसटी टीम के साथ नाकाबंदी शुरू की.
एसपी गौरव यादव ने बताया कि शुक्रवार रात को पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को दबोचा, जिसकी शिनाख्त सदाम हुसैन के रूप में हुई है. सदाम मूल रूप से करणपुर इलाके का निवासी है और तस्करी की हेरोइन पार करने की फिराक में था. वहीं, तस्कर सदाम के पास से पुलिस ने 4 किलो 80 ग्राम हेरोइन बरामद की. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 करोड़ रुपए कीमत आंकी गई है. वहीं, दूसरी कार्रवाई श्रीगंगानगर सदर थाना क्षेत्र की है, जहां से पुलिस ने दो युवकों को 330 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. इस दौरान तस्करी में इस्तेमाल हो रही बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें - श्रीगंगानगर में भारत-पाक बॉर्डर के पास 3 संदिग्ध लोग पकड़े गए, पाकिस्तान भेजी थी लोकेशन - BSF and police arrested 3 persons
करणपुर से जुड़े तस्करी के तार : एसपी गौरव यादव ने बताया कि श्रीगंगानगर के सदर थाना इलाके से पकड़े गए दोनों युवकों के तार करणपुर इलाके में हुई कार्रवाई से जुड़े हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने संभावना जताई कि बरामद हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए सरहद पर आई होगी और उसे दोनों तस्कर वहां से बाइक पर बैठक लाए होंगे. फिलहाल पुलिस तीनों तस्करों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि श्रीगंगानगर पुलिस ने ऑपरेशन सीमा संकल्प नाम का अभियान शुरू कर रखा है, जिसके तहत नशे के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.