जयपुर. हाईकोर्ट न्यायाधीश सतीश शर्मा के रोस्टर में बदलाव को लेकर वकीलों ने उनकी कोर्ट का न्यायिक बहिष्कार किया. इसके चलते हाईकोर्ट का कामकाज आधे दिन तक प्रभावित रहा.
मुख्य न्यायाधीश (chief Magistrate) को वकीलों की ओर से न्यायाधीश सतीश शर्मा की कोर्ट का बहिष्कार करने की सूचना मिलने के बाद बार एसोसिएशन को वार्ता के लिए बुलाया गया. जिसमें मुख्य न्यायाधीश सहित हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश शामिल हुए. वार्ता के बाद मुख्य न्यायाधीश ने विवाद का निस्तारण करने के लिए छह न्यायाधीशों की कमेटी का गठन किया, लेकिन इन सबके बीच आम आदमी के मुकदमे सुनवाई का इंतजार करते रहे.
पढ़ें.राजस्थान उपचुनाव 2021ः नहीं होंगे रोड शो और बड़ी सभा, 72 घंटे पहले थमेगा चुनावी शोरगुल...इस बार हुए ये बदलाव
भोजनावकाश के बाद न्यायाधीशों ने मुकदमों की सुनवाई शुरू की. बार एसोसिएशन के महासचिव गिर्राज शर्मा ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश से आग्रह किया गया है कि न्यायाधीश सतीश शर्मा का 482 का रोस्टर किसी अन्य न्यायाधीश को दिया जाए. रोस्टर बदलने के आदेश जारी होने तक वकील न्यायाधीश सतीश शर्मा की कोर्ट में पैरवी नहीं करेंगे.
सोमवार को एक वकील की आपराधिक याचिका की प्राथमिकता से सुनवाई नहीं करने को लेकर वकीलों और न्यायाधीश सतीश शर्मा के बीच गहमागहमी हो गई थी. इसके बाद वकीलों ने प्रस्ताव पारित कर उनकी कोर्ट का बहिष्कार कर दिया था. वहीं दूसरी ओर महाधिवक्ता कार्यालय के दो दर्जन से अधिक संविदा कर्मियों ने भी वेतन विसंगतियों को लेकर काम का बहिष्कार किया.