छत्तीसगढ़

chhattisgarh

राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार ने ली एक और जान

By

Published : Sep 25, 2019, 9:08 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 9:49 PM IST

राजधानी में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार ने ली एक और जान

रायपुर: पचपेड़ी नाका के पास बाइक और तेज रफ्तार ट्रक के बीच टक्कर में बाइक सवार ड्राइवर की मौत हो गई है. बाइक ड्राइवर हरियाणा का रहने वाला है, जो पिछले कुछ सालों से रायपुर में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था.

राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार ने ली एक और जान

दरअसल, रसोई गैस सिलेंडर से भरे हुआ ट्रक को ड्राइवर वीरेंद्र सिंह भिलाई से रायपुर ला रहा था तभी पचपेड़ी नाका के पास दिनेश राम की बाइक और ट्रक के टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दिनेशराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

बैंकों की प्रस्तावित हड़ताल टली, लोगों ने ली राहत की सांस

कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में लेने के साथ ही ट्रक के ड्राइवर को तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के मामले में हिरासत में लिया है और जांच में जुट गई है.

Last Updated : Sep 25, 2019, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details