ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में आरक्षक गायब! अब हुआ ये बड़ा एक्शन - Constable missing in Chhattisgarh

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 27, 2024, 5:18 PM IST

CONSTABLE MISSING IN CHHATTISGARH सरगुजा में महीनों से लापता 2 आरक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. दोनों ही आरक्षक बिना किसी सूचना के ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे. दोनों के खिलाफ विभागीय जांच कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया लेकिन इसका जवाब भी नहीं दिया गया.

CONSTABLE MISSING IN CHHATTISGARH
सरगुजा पुलिस की कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

सरगुजा: बिना किसी सूचना के एक और डेढ़ साल से नदारद दो आरक्षकों पर कार्रवाई हुई है. आरक्षकों की गैरहाजरी को अर्जित अवकाश में शामिल कर सुधार का मौका भी दिया गया लेकिन आदत में सुधार नहीं हुआ. हद तो तब हो गई जब दोनों ने नोटिस का जवाब भी देना उचित नहीं समझा. अब एसपी ने लापरवाही और अनुशासनहीनता को गंभीरता से लिया है और दोनों आरक्षकों को बर्खास्त कर दिया है.

आरक्षक विष्णु दयाल सिंह सीतापुर थाने में पदस्थ था जबकि आरक्षक प्रवेश मंडल रक्षित केंद्र में पदस्थ था. दोनों आरक्षक बिना किसी सूचना के नदारद थे. पुलिस के मुताबिक आरक्षक विष्णु दयाल सिंह 3 मार्च 2023 से अबतक कुल 481 दिनों तक अनुपस्थित रहा. वहीं आरक्षक प्रवेश मंडल 30 जून 2023 से अबतक कुल 362 दिनों से नदारद है.

आरक्षकों ने नोटिस का जवाब भी नहीं दिया: दोनों आरक्षकों के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर विभागीय जांच की गई. विभागीय जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने के बाद दोनों आरक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. विभागीय जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया गया लेकिन आरक्षकों ने विभागीय जांच में सहयोग नहीं किया और ना ही जांच के लिए उपस्थित हुए. पुलिस के मुताबिक पहले भी आरक्षकों के गैरहाजिर रहने पर उन्हें आदतों में सुधार का मौका देने के लिए गैरहाजिर अवधि को अर्जित अवकाश में शामिल किया गया था.

सुधार के कई अवसर देने के बाद भी आरक्षकों में कोई सुधार नहीं हुआ. ऐसे में एसपी योगेश पटेल ने आरक्षक विष्णु दयाल सिंह और आरक्षक प्रवेश मंडल को सेवा से पृथक कर दिया है. इसके साथ ही उनके गैरहाजिर अवधि को काम नहीं वेतन नहीं के आधार पर निराकृत किया गया है.

आप भी जमीन खरीदकर बनाना चाहते हैं सुंदर आशियाना तो ऐसे ठगों से रहिए 100 फीसदी सावधान - thug caught by Jashpur police
नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को 20 साल की सजा - Surguja News
सीतापुर का गौठान वीरान! ग्रामीण परेशान, 'सरपंच ने बेच दिया सामान' - Sitapur Gauthan is deserted

सरगुजा: बिना किसी सूचना के एक और डेढ़ साल से नदारद दो आरक्षकों पर कार्रवाई हुई है. आरक्षकों की गैरहाजरी को अर्जित अवकाश में शामिल कर सुधार का मौका भी दिया गया लेकिन आदत में सुधार नहीं हुआ. हद तो तब हो गई जब दोनों ने नोटिस का जवाब भी देना उचित नहीं समझा. अब एसपी ने लापरवाही और अनुशासनहीनता को गंभीरता से लिया है और दोनों आरक्षकों को बर्खास्त कर दिया है.

आरक्षक विष्णु दयाल सिंह सीतापुर थाने में पदस्थ था जबकि आरक्षक प्रवेश मंडल रक्षित केंद्र में पदस्थ था. दोनों आरक्षक बिना किसी सूचना के नदारद थे. पुलिस के मुताबिक आरक्षक विष्णु दयाल सिंह 3 मार्च 2023 से अबतक कुल 481 दिनों तक अनुपस्थित रहा. वहीं आरक्षक प्रवेश मंडल 30 जून 2023 से अबतक कुल 362 दिनों से नदारद है.

आरक्षकों ने नोटिस का जवाब भी नहीं दिया: दोनों आरक्षकों के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर विभागीय जांच की गई. विभागीय जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने के बाद दोनों आरक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. विभागीय जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया गया लेकिन आरक्षकों ने विभागीय जांच में सहयोग नहीं किया और ना ही जांच के लिए उपस्थित हुए. पुलिस के मुताबिक पहले भी आरक्षकों के गैरहाजिर रहने पर उन्हें आदतों में सुधार का मौका देने के लिए गैरहाजिर अवधि को अर्जित अवकाश में शामिल किया गया था.

सुधार के कई अवसर देने के बाद भी आरक्षकों में कोई सुधार नहीं हुआ. ऐसे में एसपी योगेश पटेल ने आरक्षक विष्णु दयाल सिंह और आरक्षक प्रवेश मंडल को सेवा से पृथक कर दिया है. इसके साथ ही उनके गैरहाजिर अवधि को काम नहीं वेतन नहीं के आधार पर निराकृत किया गया है.

आप भी जमीन खरीदकर बनाना चाहते हैं सुंदर आशियाना तो ऐसे ठगों से रहिए 100 फीसदी सावधान - thug caught by Jashpur police
नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को 20 साल की सजा - Surguja News
सीतापुर का गौठान वीरान! ग्रामीण परेशान, 'सरपंच ने बेच दिया सामान' - Sitapur Gauthan is deserted
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.