छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बेमेतरा: बीजेपी का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन

By

Published : Dec 23, 2020, 4:32 PM IST

बेमेतरा में चल रहा बीजेपी प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया है. प्रशिक्षण शिविर में भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं को वक्ताओं ने प्रशिक्षण दिया है. जिले के सभी मंडल स्तरों में शिविर का आयोजन किया गया था. समापन खंडसरा मंडल के प्रशिक्षण शिविर के साथ हुआ है.

worker training camp concluded at bemetara
कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

बेमेतरा: बेमेतरा, नवागढ़, साजा और बेरला ब्लॉक में भाजपा मंडल के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. बुधवार को शिविर के अंतिम चरण में खंडसरा भाजपा मंडल के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सम्भूपूरी मरका में हुआ. जहां वक्ताओं ने अंचल के कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया.

आत्मनिर्भर भारत बनाना प्रधानमंत्री का संकल्प: ओमप्रकाश जोशी

खंडसरा कार्यकर्ता प्रशिक्षण के दूसरे दिन मुख्य वक्ता के रूप में मरका पहुंचे जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी ने कहा कि सुरक्षा सामर्थ के साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया है, उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व तक चीन का सबसे बड़ा बाजार भारत था. लेकिन मोदी सरकार की नीतियों से भारतीयों में राष्ट्रीयता का भाव जागृत होने के बाद लोगों में स्वदेशी के प्रति झुकाव बढ़ा है. प्रधानमंत्री स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे देश के लोग आत्मनिर्भर बन सकें. उन्होंने कहा की प्रशिक्षण कार्यक्रम पार्टी की सतत प्रक्रिया है जो आगे भी जारी रहेगी.

पढ़ें:डोंगरगांव: बारदाने की कमी और परिवहन नहीं होने को लेकर, बीजेपी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जिला पदाधिकारी और पूर्व जनप्रतिनिधि पहुंचे

कार्यक्रम में मंगलवार को पहले दिन सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी और टार्जन साहू ने संबोधित किया. वहीं आज दूसरे दिन जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी, पूर्व विधायक बेमेतरा अवधेश चंदेल और जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल ने संबोधित किया. कार्यक्रम में खंडसरा मंडल के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details