रायपुर : पिछले दो-तीन दिनों तक मानसून पर ब्रेक लगा हुआ था. इसके बाद 26 जून यानी बुधवार की शाम से फिर एक बार पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है. इसी तरह के हालात आने वाले चार-पांच दिनों तक रहेंगे. इस दौरान प्रदेश के अधिकांश जगहों पर बारिश होने के साथ ही एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. बुधवार की शाम हुई बारिश के बाद राजधानी में उमस और गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. अगले चार-पांच दिनों तक राजधानी में बारिश होगी तभी लोगों को उमस और गर्मी से पूरी तरह राहत मिल पाएगी.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान : मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे ने बताया कि " तीन सिस्टम बना हुआ है, जिसके प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है."
प्रदेश में तीन सिस्टम हैं एक्टिव : एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य से सटे उत्तर पश्चिम में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसके साथ ही एक तरफ दक्षिण गुजरात के ऊपर स्थित साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य प्रदेश और दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश होते हुए. उत्तर पश्चिम विहार तक समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. दूसरा तरफ दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश होते हुए उत्तर पूर्वी असम तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
प्रदेश के शहरों का तापमान : बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान राजनांदगांव में 39.5 डिग्री दर्ज किया गया सबसे कम अधिकतम तापमान जगदलपुर में 34.2 डिग्री दर्ज किया गया.
- रायपुर का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री
- माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री न्यूनतम तापमान 29 डिग्री
- पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री
- अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री
- जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री
- दुर्ग का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री
- राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया