बेमेतरा: बेमेतरा जिले में 15 दिन पहले आंधी तूफान की वजह से कन्या शाला और बेसिक स्कूल की छत प्रभावित हुई थी. जिसके बाद से अब तक छत की मरम्मत नहीं की गई. जब कांग्रेसियों ने क्षतिग्रस्त स्कूल का निरीक्षण किया तो यह देखा कि महापुरुषों की फोटो नीचे पड़ी हुई थी जिसे उठाकर कांग्रेसियों ने सहेजा और एसडीएम को सौंपा है.
डीईओ को बर्खांस्त करने की मांग : बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों ने एसडीएम घनश्याम तंवर को सौंपे ज्ञापन में बेमेतरा जिला के स्कूलों की तत्काल मरम्मत करने और जिला के स्कूलों में संकायवार शिक्षकों की भर्ती करने को कहा है.बेमेतरा के जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के घेराव करने पहुंचे बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने इस दौरान डीईओ को बर्खास्त करने की मांग की है.
''बीजेपी शासन काल के 6 महीने में ही शिक्षा व्यवस्था से चरमरा गई है .बेमेतरा में स्कूल शुरु हो चुके हैं.लेकिन अब तक स्कूलों की मरम्मत नहीं हो सकी है. कन्या शाला में आंधी तूफान के बाद कंप्यूटर हटा दिए गए हैं. लेकिन महापुरुषों की फोटो नहीं हटाई गई. फोटो नीचे गिरी हुई थी. जिसे कांग्रेस नेताओं ने सहेजा है. बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे को बर्खास्त करना चाहिए.''- आशीष छाबड़ा, पूर्व विधायक
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेशोत्सव के बाद स्कूलों में कक्षाएं शुरु हो गई हैं.लेकिन अभी भी कई स्कूल ऐसे हैं जहां मरम्मत नहीं हुई है.कन्या शाला में मरम्मत नहीं होने के कारण आंधी में छत उड़ गई थी.जिसके बाद क्लास रूम में लगे महापुरुषों की तस्वीरें गिर गईं.जिन्हें किसी ने नहीं उठाया.इसी बात को लेकर कांग्रेस आक्रोशित है.