NHAI के हाईवे के मुआवजे में बड़ा घोटाला, अब स्टेट एसआईटी करेगी जांच
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 11, 2024, 1:51 PM IST
लखनऊ: बरेली के सितारगंज हाईवे निर्माण में बड़ी गड़बड़ी हो गई है. यहां NHAI अफसरों ने राज्य सरकार से कुछ लोगों को 10 गुना अधिक मुआवजा दिलवा दिया है. यह मामला लोन ट्रिब्यूनल से खुला है. इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन करवा दिया है. प्रदेश सरकार ने हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण में 50 करोड़ से ज्यादा घोटाले की जांच स्टेट एसआईटी से कराने का आदेश दिया है. जांच में सामने आया, कि सरकार को चूना लगाने के लिए कृषि जमीन को व्यावसायिक दिखाया गया.