national

विक्रम विश्वविद्यालय को मिला नया 'कुलगुरु', प्रोफेसर भारद्वाज को जिम्मेदारी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 8 hours ago

Published : 8 hours ago

ARPAN BHARADWAJ NEW KULGURU
अर्पण भारद्वाज बने विक्रम विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु (ETV Bharat)

उज्जैन, पीटीआई: प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज को गुरुवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने उज्जैन में सरकारी विक्रम विश्वविद्यालय के 'कुलगुरु' (कुलपति) के रूप में नियुक्त किया है. जो राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी हैं. एक अधिकारी ने बताया कि, ''अर्पण भारद्वाज रतलाम के जावरा के रहने वाले हैं. वर्तमान में सरकारी माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्यरत हैं. उनका नियुक्ति कार्यभार चार साल की अवधि के लिए या 70 वर्ष की आयु तक के लिए होगा.'' 1 मार्च, 1957 को स्थापित विक्रम विश्वविद्यालय राज्य के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details