ETV Bharat / state

बालश्रम के लिए अहमदाबाद जा रहे 10 बच्चों का रेस्क्यू - Vidisha Minor Children Rescue - VIDISHA MINOR CHILDREN RESCUE

बालश्रम के लिए बच्चों को बिहार से अहमदाबाद ले जाया जा रहा था. आरपीएफ और सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की टीम ने यह कार्रवाई की.

VIDISHA MINOR CHILDREN RESCUE
बालश्रम के लिए अहमदाबाद जा रहे बच्चों का रेस्क्यू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 11:05 PM IST

विदिशा: आरपीएफ और चाइल्ड लाइन टीम ने विदिशा रेलवे स्टेशन स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई की. यहां से गुजर रही अहमदाबाद एक्सप्रेस से चेकिंग के दौरान 10 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू किया. इस दौरान एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं ट्रेन में कई और बच्चों की सूचना के बाद भोपाल और उज्जैन में भी कुछ बच्चों का रेस्क्यू किया गया.

बाल मजदूरी के लिए जा रहे थे अहमदाबाद

विदिशा वेलफेयर सोशल ऑर्गेनाइजेशन की कर्मचारी दीपा शर्मा ने बताया कि "गंजबासौदा के आरपीएफ थाने से सूचना प्राप्त हुई थी. जिसमें एक व्यक्ति कुछ बच्चों को ट्रेन की सहायता से बाल मजदूरी कराने के लिए बिहार से अहमदाबाद ले जाया जा रहा है. टीम ने मामले को तुरंत संज्ञान में लिया और विदिशा आरपीएफ की सहायता से अहमदाबाद एक्सप्रेस से ठेकेदार को पकड़ा और उसके साथ 10 नाबालिग बच्चे भी थे. सभी नाबालिग बच्चों से पूछताछ की जा रही है. विदिशा रेलवे स्टेशन से ट्रेन आगे की ओर बढ़ने लगी तो चाइल्ड हेल्पलाइन के लोगों को भोपाल में सूचना दी गई जहां से 4 और बच्चों का भी रेस्क्यू किया गया है. वहीं उज्जैन में भी कार्रवाई चल रही हैं."

बिहार से अहमदाबाद ले जा रहे थे बच्चों को (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

राजस्थान में मिली रीवा से गायब नाबालिग, मानव तस्करी के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

डिंडौरी से गायब 6 लड़कियां दिल्ली में मिलीं, नाबालिगों से कराया जा रहा था ये काम

'400 से ज्यादा बच्चे कर रहे काम'

वेलफेयर सोशल ऑर्गेनाइजेशन की कर्मचारी दीपा शर्मा ने बताया कि "जो लोग इन बच्चों को ले जा रहे थे उन पर एफआईआर दर्ज कराएंगे. अहमदाबाद के कारखानों में 400 से ऊपर नाबालिग बच्चे काम कर रहे हैं. हमारी टीम के द्वारा अहमदाबाद की भी विजिट की जाएगी जहां पर यदि बच्चे बाल श्रम करते हुए पाए जाते हैं तो उन्हें मुक्त कराएंगे. इन बच्चों को वहां टाइल्स और वायरिंग के काम के लिए ले जाया जा रहा था." हिरासत में लिए गए ठेकेदार इंद्रेश कुशवाहा का कहना है कि "वह बच्चों को वहां टाइल्स के काम के लिए ले जा रहा था. इसके पहले भी कई बार बच्चों को ले जा चुका है."

विदिशा: आरपीएफ और चाइल्ड लाइन टीम ने विदिशा रेलवे स्टेशन स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई की. यहां से गुजर रही अहमदाबाद एक्सप्रेस से चेकिंग के दौरान 10 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू किया. इस दौरान एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं ट्रेन में कई और बच्चों की सूचना के बाद भोपाल और उज्जैन में भी कुछ बच्चों का रेस्क्यू किया गया.

बाल मजदूरी के लिए जा रहे थे अहमदाबाद

विदिशा वेलफेयर सोशल ऑर्गेनाइजेशन की कर्मचारी दीपा शर्मा ने बताया कि "गंजबासौदा के आरपीएफ थाने से सूचना प्राप्त हुई थी. जिसमें एक व्यक्ति कुछ बच्चों को ट्रेन की सहायता से बाल मजदूरी कराने के लिए बिहार से अहमदाबाद ले जाया जा रहा है. टीम ने मामले को तुरंत संज्ञान में लिया और विदिशा आरपीएफ की सहायता से अहमदाबाद एक्सप्रेस से ठेकेदार को पकड़ा और उसके साथ 10 नाबालिग बच्चे भी थे. सभी नाबालिग बच्चों से पूछताछ की जा रही है. विदिशा रेलवे स्टेशन से ट्रेन आगे की ओर बढ़ने लगी तो चाइल्ड हेल्पलाइन के लोगों को भोपाल में सूचना दी गई जहां से 4 और बच्चों का भी रेस्क्यू किया गया है. वहीं उज्जैन में भी कार्रवाई चल रही हैं."

बिहार से अहमदाबाद ले जा रहे थे बच्चों को (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

राजस्थान में मिली रीवा से गायब नाबालिग, मानव तस्करी के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

डिंडौरी से गायब 6 लड़कियां दिल्ली में मिलीं, नाबालिगों से कराया जा रहा था ये काम

'400 से ज्यादा बच्चे कर रहे काम'

वेलफेयर सोशल ऑर्गेनाइजेशन की कर्मचारी दीपा शर्मा ने बताया कि "जो लोग इन बच्चों को ले जा रहे थे उन पर एफआईआर दर्ज कराएंगे. अहमदाबाद के कारखानों में 400 से ऊपर नाबालिग बच्चे काम कर रहे हैं. हमारी टीम के द्वारा अहमदाबाद की भी विजिट की जाएगी जहां पर यदि बच्चे बाल श्रम करते हुए पाए जाते हैं तो उन्हें मुक्त कराएंगे. इन बच्चों को वहां टाइल्स और वायरिंग के काम के लिए ले जाया जा रहा था." हिरासत में लिए गए ठेकेदार इंद्रेश कुशवाहा का कहना है कि "वह बच्चों को वहां टाइल्स के काम के लिए ले जा रहा था. इसके पहले भी कई बार बच्चों को ले जा चुका है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.