national

ETV Bharat / snippets

परिवहन और देवास परियोजना से निकलेगी उदयपुर के विकास की गंगा : राज्यपाल कटारिया

Punjab Governor Gulab Chand Kataria
पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 7 hours ago

उदयपुर: नीली झीलों के शहर उदयपुर को सोमवार को एलिवेटेड रोड का भूमि पूजन किया गया. इस दौरान पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद रहे. कटारिया ने कहा कि उदयपुर शहर में विकास की अपार संभावनाएं हैं. सुचारू परिवहन के लिए बन रही सड़कें और एलिवेटेड रोड तथा देवास परियोजना के फेज तृतीय व चतुर्थ के माध्यम से उदयपुर में आने वाले वर्षों में विकास की गंगा बहेगी. सिटी रेलवे स्टेशन से कलेक्टर निवास तक 2.75 किलोमीटर लंबी टू लेन एलिवेटेड रोड का निर्माण करीब 2 वर्ष में पूर्ण होगा तथा इस पर 136.89 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details