चंदौली में पुलिस हिरासत से आरोपी फरार, पुलिसकर्मी निलंबित
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 29, 2024, 2:58 PM IST
चंदौली : जिले के अलीनगर थाने में पुलिस हिरासत से आरोपी के फरार होने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, अलीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवम जायसवाल को पुलिस मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़कर थाने लाई थी, लेकिन मंगलवार की सुबह आरोपी चकमा देकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि फरार आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बना दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लापरवाह पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है.