नई दिल्ली: आईपीएल 2025 रिटेंशन का समय करीब आ चुका है. फ्रैंचाइजी किसे अपने साथ रिटेन कर जोड़ रही हैं? नीलामी में कौन जाएगा? ये सब अगले 24 घंटे में साफ हो जाएगा. क्योंकि सभी फ्रेंचाईजियों को बोर्ड को अपने प्लेयर्स की रिटेंशन लिस्ट सौंपनी हैं. सभी टीमों को गुरुवार (31 अक्टूबर) शाम 5 बजे तक रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है. लेकिन अभी तक किसी भी फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक तौर पर रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट की घोषणा नहीं की है.
इसी क्रम में दिल्ली कैपिटल्स अपने कप्तान ऋषभ पंत को टीम से रिलीज करने जा रही है. क्रिकेट के गलियारों में चर्चा है कि इस बार पंत का मेगा ऑक्शन में आना तय है. हालांकि इस मामले पर क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने दिलचस्प टिप्पणी की है. उनका मानना है कि अगर पंत नीलामी में उतरते हैं तो, फ्रेंचाइजी उनके लिए संघर्ष करेंगी. उन्होंने कहा कि इस युवा खिलाड़ी को मेगा नीलामी में बड़ी कीमत मिलेगी. इसके साथ ही पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान में भी दिल्ली को पंत को अपने साथ बनाए रखने की अपनी की है.
खबर है कि पंत मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे. लेकिन टी20 में पंत के आंकड़े उतने खास नहीं हैं. कई लोग कहते हैं कि आईपीएल में वो बड़ी सफलता के उदाहरण नहीं हैं.
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'मैं आपको लिखित में आश्वासन दे सकता हूं कि अगर नीलामी की बात आती है तो पंत भारी कीमत पर बिकेंगे. अगर दिल्ली उन्हें दोबारा चाहती है तो आरटीएम कार्ड उपलब्ध है. मुझे लगता है कि उन्हें 25-30 करोड़ रुपये मिलेंगे'.
दिल्ली पंत को रिलीज करती है तो लखनऊ की टीम उन पर दांव लगा सकती है. मुंबई ने अगर ईशान को रिलीज कर दिया तो मुंबई भी पंत के पीछे जा सकती है. इसके साथ ही चेन्नई, कोलकाता और पंजाब की टीमों को भी पंत की जरूरत है.