नेशनल हाईवे 152डी के आसपास बसेगा नया शहर, बनेगा औद्योगिक क्षेत्र- सांसद धर्मबीर सिंह
Published : 14 hours ago
चरखी दादरी:भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने लघु सचिवालय में समन्वय और निगरानी समिति की बैठक ली. बैठक में सांसद ने अधिकारियों को किसान और जनता की शिकायतों का प्रमुखता से निपटारा करने का निर्देश दिया. इस दौरान सांसद ने संकेत दिया कि नेशनल हाईवे 152डी के पास दादरी के आसपास नया शहर और औद्योगिक क्षेत्र बनेगा. ताकि दक्षिण हरियाणा में विकास को गति मिल सके. साथ ही क्षेत्र के लोगों को फायदा मिल सके. इस मामले में केंद्र सरकार की ओर से विचार किया जा रहा है. ऐसे में दादरी में विकास को नई गति मिलेगी.