खूंटी में ग्रामीणों के बीच पहुंची पुलिस, अंधविश्वास और नशा से दूर रहने को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान
Published : Jun 19, 2024, 6:52 AM IST
खूंटीः पुलिस ने रनिया प्रखंड के दूरस्थ इलाकों में जागरुकता अभियान चलाया. रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, जिसमें पंचायतों के मुखिया भी शामिल रहे. क्षेत्र में फैले अंधविश्वास, यातायात नियमों, हेलमेट पहनने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. मिलजुलकर रहने, आपस में लड़ाई-झगड़ा नहीं करने का निर्देश दिया और उपस्थित सभी लोगों को नशा के खिलाफ शपथ दिलाई गई. थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणो के साथ सीधा संवाद किया गया और उन्हें जागरूक भी किया गया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को जल्द ही दूर करने का प्रयास किया जाएगा.