ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संरक्षण में भारत में सेफ हैं अडानी- केशव महतो कमलेश - ADANI CONTROVERSY

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने अडानी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है.

Keshav Mahato Kamlesh
केशव महतो कमलेश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 9:40 PM IST

रांची: पार्टी के वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा के आकस्मिक निधन के बाद पूर्व निर्धारित प्रेस वार्ता स्थगित होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के उन मुद्दों की जानकारी दी, जिसे वे प्रेस वार्ता के माध्यम से जनता के सामने रखना चाहते थे. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सतीश पॉल मुंजानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की.

केशव महतो कमलेश ने कहा कि जिस अडानी के खिलाफ अमेरिका में वारंट जारी हुआ है, वह प्रधानमंत्री के कारण देश में सेफ हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अडानी को लेकर जिस तरह के सनसनीखेज खुलासे हुए हैं, किस तरह से अडानी एज्योर पावर के साथ मिलीभगत कर अमेरिका में शेयर बाजार में धोखाधड़ी कर रहे थे, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि अडानी ने एज्योर पावर के साथ मिलकर भारत में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट बनाने और उसके नाम पर अमेरिका के लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर पैसा कमाने की योजना बनाई थी.

केशव महतो ने कहा कि सोलर पावर के नाम पर लोगों से 25 हजार करोड़ रुपए जुटाए गए, लेकिन जब भारत में सोलर एनर्जी का ठेका मिलने में दिक्कतें आईं क्योंकि यहां बिजली महंगी थी, कोई भी सरकार अडानी की बिजली लेने को तैयार नहीं थी, तब अडानी ने अमेरिका के लोगों से वसूले पैसों से भारत में करीब 2200 करोड़ रुपए की बड़ी रिश्वत दी.

उन्होंने कहा कि जब इस मामले की सुनवाई अमेरिका में हुई, एफबीआई और बाजार नियामक एसईसी ने इसकी जांच की, तब भारत में अमेरिकी निवेशकों के साथ रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का मामला सामने आया. तब अमेरिका के न्याय विभाग की ग्रैंड जूरी ने अडानी के खिलाफ वारंट जारी किया, 02 साल से चल रही इस जांच में वारंट जारी होना यह साबित करता है कि हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा अडानी के खिलाफ लगाए गए आरोप कितने सच थे.

केशव महतो कमलेश ने कहा कि यह भी साबित हो गया है कि अडानी ने भारत के बाजार नियामक सेबी से भी झूठ बोला था. यह कितनी आश्चर्यजनक बात है कि भारत में झूठ बोलने और रिश्वत देने पर अमेरिका में कार्रवाई हो रही है, लेकिन नरेंद्र मोदी के राज में अडानी भारत में बिल्कुल सेफ हैं. ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री की निगरानी में अडानी भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी करने के बाद भी सेफ हैं.

रांची: पार्टी के वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा के आकस्मिक निधन के बाद पूर्व निर्धारित प्रेस वार्ता स्थगित होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के उन मुद्दों की जानकारी दी, जिसे वे प्रेस वार्ता के माध्यम से जनता के सामने रखना चाहते थे. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सतीश पॉल मुंजानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की.

केशव महतो कमलेश ने कहा कि जिस अडानी के खिलाफ अमेरिका में वारंट जारी हुआ है, वह प्रधानमंत्री के कारण देश में सेफ हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अडानी को लेकर जिस तरह के सनसनीखेज खुलासे हुए हैं, किस तरह से अडानी एज्योर पावर के साथ मिलीभगत कर अमेरिका में शेयर बाजार में धोखाधड़ी कर रहे थे, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि अडानी ने एज्योर पावर के साथ मिलकर भारत में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट बनाने और उसके नाम पर अमेरिका के लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर पैसा कमाने की योजना बनाई थी.

केशव महतो ने कहा कि सोलर पावर के नाम पर लोगों से 25 हजार करोड़ रुपए जुटाए गए, लेकिन जब भारत में सोलर एनर्जी का ठेका मिलने में दिक्कतें आईं क्योंकि यहां बिजली महंगी थी, कोई भी सरकार अडानी की बिजली लेने को तैयार नहीं थी, तब अडानी ने अमेरिका के लोगों से वसूले पैसों से भारत में करीब 2200 करोड़ रुपए की बड़ी रिश्वत दी.

उन्होंने कहा कि जब इस मामले की सुनवाई अमेरिका में हुई, एफबीआई और बाजार नियामक एसईसी ने इसकी जांच की, तब भारत में अमेरिकी निवेशकों के साथ रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का मामला सामने आया. तब अमेरिका के न्याय विभाग की ग्रैंड जूरी ने अडानी के खिलाफ वारंट जारी किया, 02 साल से चल रही इस जांच में वारंट जारी होना यह साबित करता है कि हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा अडानी के खिलाफ लगाए गए आरोप कितने सच थे.

केशव महतो कमलेश ने कहा कि यह भी साबित हो गया है कि अडानी ने भारत के बाजार नियामक सेबी से भी झूठ बोला था. यह कितनी आश्चर्यजनक बात है कि भारत में झूठ बोलने और रिश्वत देने पर अमेरिका में कार्रवाई हो रही है, लेकिन नरेंद्र मोदी के राज में अडानी भारत में बिल्कुल सेफ हैं. ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री की निगरानी में अडानी भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी करने के बाद भी सेफ हैं.

यह भी पढ़ें:

चौंकाने वाले होंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे! 2019 से ज्यादा सीट जीतेगी कांग्रेसः केशव महतो कमलेश

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस के स्टार प्रचारक झारखंड में करेंगे चुनाव प्रचार, राहुल और खड़गे का होगा रोड शो

Jharkhand Election 2024: क्यों कटा उमाशंकर अकेला का टिकट और जयराम से किसे है खतरा, जानिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की जुबानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.