ETV Bharat / state

मतगणना के लिए सुरक्षा पुख्ता, डीइओ और आरओ को छोड़ काउंटिंग सेंटर्स में कोई नहीं ले जा सकेगा मोबाइल फोन - ASSEMBLY ELECTION 2024

झारखंड में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. इसके लिए आयोग की ओर से कई दिशा-निर्देश दिए गये हैं.

Counting of votes will begin at 8 am amid three-tier security arrangements for Jharkhand Assembly Election Results 2024
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 9:39 PM IST

रांचीः झारखंड के विभिन्न जिलों में होने वाली मतगणना के दौरान डीइओ और आरओ को छोड़कर कोई भी मतगणनाकर्मी या प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे. इसके साथ ही काउंटिंग सेंटर्स पर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार 23 नवंबर को होने वाले मतगणना तैयारी की जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी 24 केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के भीतर डीइओ और आरओ के अलावा किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है.

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (ETV Bharat)

मतगणना हॉल में किसी भी पुलिसकर्मी का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. पत्रकार मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जा सकेंगे. मतगणना हॉल के भीतर की तस्वीर सिर्फ एक बार कैमरे से अधिकारियों की देखरेख में लेने की अनुमति रहेगी. उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का राउंड जितना कम होगा, उसका परिणाम उतनी ही जल्दी आएगा. उन्होंने बताया कि सबसे कम 13 राउंड की मतगणना तोरपा विधानसभा क्षेत्र की होगी जबकि सर्वाधिक 27 राउंड की मतगणना चतरा विधानसभा क्षेत्र की होगी.

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना

मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मतगणना शनिवार की सुबह आठ बजे शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. सुबह आठ बजे तक आनेवाले सभी पोस्टल बैलेटों को मतगणना में शामिल किया जाएगा. 8.30 बजे सुबह से ही इवीएम के वोटों की भी गिनती शुरू कर दी जाएगी. सुबह 9.30 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे. अंतिम चुनाव परिणाम शाम पांच बजे के पहले तक आने की संभावना है. वैसे तैयारी शाम चार बजे तक मतगणना की प्रक्रिया पूरी कर लेने की है.

पत्रकारों के सवाल के जवाब में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि राज्य के वोटर से लेकर प्रत्याशी और राजनीतिक दल तक कानून का सम्मान करते हैं, इसलिए विजय जुलूस आदि को लेकर झड़प की संभावना न के बराबर है. लेकिन स्थानीय प्रशासन कानून व्यवस्था को बनाये रखने की अपनी तैयारी रखता है.

उन्होंने कहा कि 25 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी कर लेना है, लेकिन हमारा प्रयास है कि प्रक्रिया को 24 नवंबर तक ही पूरा कर लें. झारखंड में सर्वाधिक मतदान पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विजयी प्रत्याशियों की सूची माननीय राज्यपाल को सौंपने के साथ चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में मतगणना को लेकर तैयारी पूरी, अलग-अलग विधानसभा के लिए अलग-अलग राउंड में होगी मतगणना

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: काउंटिंग सेंटर्स के 81 कमरे तय करेंगे झारखंड का राजनीतिक भविष्य!

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: मतगणना के दिन बदला है रांची का ट्रैफिक! जानें, क्या है नया रूट

रांचीः झारखंड के विभिन्न जिलों में होने वाली मतगणना के दौरान डीइओ और आरओ को छोड़कर कोई भी मतगणनाकर्मी या प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे. इसके साथ ही काउंटिंग सेंटर्स पर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार 23 नवंबर को होने वाले मतगणना तैयारी की जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी 24 केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के भीतर डीइओ और आरओ के अलावा किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है.

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (ETV Bharat)

मतगणना हॉल में किसी भी पुलिसकर्मी का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. पत्रकार मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जा सकेंगे. मतगणना हॉल के भीतर की तस्वीर सिर्फ एक बार कैमरे से अधिकारियों की देखरेख में लेने की अनुमति रहेगी. उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का राउंड जितना कम होगा, उसका परिणाम उतनी ही जल्दी आएगा. उन्होंने बताया कि सबसे कम 13 राउंड की मतगणना तोरपा विधानसभा क्षेत्र की होगी जबकि सर्वाधिक 27 राउंड की मतगणना चतरा विधानसभा क्षेत्र की होगी.

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना

मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मतगणना शनिवार की सुबह आठ बजे शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. सुबह आठ बजे तक आनेवाले सभी पोस्टल बैलेटों को मतगणना में शामिल किया जाएगा. 8.30 बजे सुबह से ही इवीएम के वोटों की भी गिनती शुरू कर दी जाएगी. सुबह 9.30 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे. अंतिम चुनाव परिणाम शाम पांच बजे के पहले तक आने की संभावना है. वैसे तैयारी शाम चार बजे तक मतगणना की प्रक्रिया पूरी कर लेने की है.

पत्रकारों के सवाल के जवाब में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि राज्य के वोटर से लेकर प्रत्याशी और राजनीतिक दल तक कानून का सम्मान करते हैं, इसलिए विजय जुलूस आदि को लेकर झड़प की संभावना न के बराबर है. लेकिन स्थानीय प्रशासन कानून व्यवस्था को बनाये रखने की अपनी तैयारी रखता है.

उन्होंने कहा कि 25 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी कर लेना है, लेकिन हमारा प्रयास है कि प्रक्रिया को 24 नवंबर तक ही पूरा कर लें. झारखंड में सर्वाधिक मतदान पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विजयी प्रत्याशियों की सूची माननीय राज्यपाल को सौंपने के साथ चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में मतगणना को लेकर तैयारी पूरी, अलग-अलग विधानसभा के लिए अलग-अलग राउंड में होगी मतगणना

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: काउंटिंग सेंटर्स के 81 कमरे तय करेंगे झारखंड का राजनीतिक भविष्य!

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: मतगणना के दिन बदला है रांची का ट्रैफिक! जानें, क्या है नया रूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.