हजारीबागः झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर हजारीबाग के हर चौक-चौराहे पर चर्चाएं हो रही हैं. हजारीबाग विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. इस सीट से किस उम्मीदवार की जीत होगी इसे लेकर एग्जिट पोल में भी संशय है. वहीं राजनीति के जानकार भी हजारीबाग पर अपना राय नहीं दे रहे हैं.
जिला में मतगणना के पूर्व प्रत्याशियों की दिल की धड़कनें भी तेज हो गई हैं. भाजपा उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद ने कहा है कि जनता का आशीर्वाद सिर आंखों पर है. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार मुन्ना सिंह ने कहा कि हजारीबागवासियों का जो प्यार मिला है इसे बयान नहीं किया जा सकता है. ऊपर वाले के आशीर्वाद का इंतजार है. जनता का आशीर्वाद मिला तो दिलों जान से सेवा करूंगा.
हजारीबाग विधानसभा का विधायक कौन होगा आज पूरे राज्य भर में चर्चा का विषय है. ऐसे हजारीबाग भाजपा का सेफ सेट माना जाता था. लेकिन इस बार के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार मुन्ना सिंह और भाजपा उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकतीहै. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेर और जयराम महतो की पार्टी के उम्मीदवार उदय मेहता की एंट्री से अलग समीकरण भी बन सकता है. पूरे राज्य भर की निगाहें हजारीबाग सीट पर टिकी हैं.
मतगणना के पूर्व भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें तेज हैं. दोनों प्रत्याशी किस क्षेत्र से कितना वोट आएगा इसे लेकर मंथन कर रहे हैं. भाजपा उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद का कहना है कि हजारीबाग वासियों का जो आशीर्वाद मिलेगा उसे स्वीकार किया जाएगा. मतगणना को लेकर तैयारी चल रही है. जब उनसे पूछा गया की मतगणना के बाद क्या होगा तो उन्होंने कहा कि यह दो परिणाम ही बताएगा.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवार मुन्ना सिंह की भी बेचैनी बढ़ी हुई है. वे दिनभर घर में रहे और परिवार वालों के साथ समय बिताया. उन्होंने कहा कि हजारीबागवासियों का जो प्यार मिला उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. लोगों ने जमकर मतदान किया है. ऊपर वाले का आशीर्वाद मिला तो हजारीबाग की जनता का दिलो जान से सेवा करूंगा.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election 2024: मतगणना से पहले सीता सोरेन का कॉन्फिडेंस, कहा- पूरे झारखंड में खिलेगा कमल