हिसार के 28 गांवों को मिला ड्रग मुक्त अवार्ड, एडीजीपी ने सरपंचों और पंचायतों को किया सम्मानित
Published : 10 hours ago
हिसार: जिले के 28 गांवों को ड्रग मुक्त गांव का अवार्ड मिला है. ये अवार्ड एडीजीपी ने गांव के सरपंचों और पंचायतों को दिया. वहीं, अब तक हिसार जिले का 56 गांव ड्रग मुक्त हो चुका है. हिसार के गांव भेरियां में ड्रग्स के खिलाफ एकजुटता और ड्रग मुक्त समाज के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्राम पंचायत और पुलिस प्रशासन की ओर से सामूहिक रूप से आयोजित कार्यक्रम में एडीजीपी हिसार मंडल एम रवि किरण शामिल हुए. इस दौरान लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई.