भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में शुरू होगा ग्रेजुएशन कोर्स, यहां देखें पूरी डिटेल
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 7, 2024, 5:43 PM IST
वाराणसी: अब भारतीय सब्जी अनुसंधान केन्द्र में शोध के साथ बच्चे हॉर्टिकल्चर की पढ़ाई कर सकेंगे. इसके लिए संस्थान ने बीएससी कोर्स की शुरुआत की है. लगभग 20 बच्चों ने एडमिशन भी ले लिया है, जल्द ही इनकी क्लास शुरू होगी. वहीं, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आई.सी.ए.आर) ने ग्लोबल यूनिवर्सिटी के तर्ज पर संबंधित संस्थानों में कृषि शिक्षा को बेहतर कर स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम को शुरू करने का निर्णय लिया हैं. जिसके तहत द ग्रैजुएट स्कूल, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान जल्द ही काउंसलिंग कर क्लास की शुरुआत करेगा.