राज्यपाल ने हाटू मंदिर में की पूजा-अर्चना, किया पौधारोपण
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Aug 25, 2024, 3:56 PM IST
शिमला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने नारकण्डा से करीब सात किलोमीटर दूर हाटू मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. उनके साथ लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी मौजूद रहीं. राज्यपाल ने धार्मिक स्थल हाटू को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने और इस स्थान पर और सुविधाएं विकसित करने की जरूरत पर बल दिया.
राज्यपाल ने नारकण्डा में पौधारोपण अभियान में भाग लिया. अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ाने के लिए पौधारोपण समय की जरूरत है.