मंदबुद्धि दुष्कर्म पीड़िता बनी मां, सरकार से मिलेगी मदद
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 15 hours ago
इटावा: दुष्कर्म की शिकार मंदबुद्धि किशोरी मां बन गई. उसने एक बेटी को जन्म दिया है. डॉक्टर के अनुसार जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.पीड़िता के साछ चार माह पहले दुष्कर्म हुआ था. पिता की तहरीर पर आरोपी प्रेम उर्फ महेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. पीड़िता अपने पिता के साथ ही रह रही थी. पुलिस ने डीएनए सैंपल जांच हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भिजवाया है. जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के मुताबिक दुष्कर्म पीड़िता किशोरी को शासन की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत ₹3 लाख की आर्थिक सहायता दो किस्तों में दिलाई जाएगी.