कालाबाजारी से हो रही खाद की किल्लत! छतरपुर से भारी मात्रा में खाद जब्त
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 5 hours ago
छतरपुर: ईशानगर में बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में खाद का भंडारण पाया गया है. किसानों का आरोप है कि खाद की कालाबाजारी की जा रही है, जिससे उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है. किसानों की सूचना पर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने एसडीएम को छापेमारी के निर्देश दिए थे. एसडीएम अखिल राठौर ने संतोष अग्रवाल और हरिश्चंद्र के गोदाम पर छापा मारा. जिसके बाद व्यापारी मौके से फरार हो गया. एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि "मौके पर 1500 बोरी खाद जब्त की गई है, जिसका बिना लाइसेंस के भंडारण किया गया था, कार्रवाई की जा रही है."