national

ETV Bharat / snippets

बड़वानी में दिवाली की रात बरसते हैं आग के गोले, लोगों ने उठाई हिंगोट युद्ध के खिलाफ आवाज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

BARWANI HINGOT WAR
हिंगोट युद्ध पर रोक की मांग (ETV Bharat)

बड़वानी: शहर में दीपावली पर्व के दौरान खासकर पड़वा पर हिंगोट युद्ध की कुप्रथा के चलते रंग में भंग डल जाती है. हिंगोट एक बेहद घातक पटाखा है. यह एक फल को सुखा कर इसमें बारूद भर कर बनाया जाता है. हिंगोट पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर शुक्रवार शाम को एमजी रोड के रहवासियों व प्रबुद्ध जनों ने कलेक्टर व एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा. जनप्रतिनिधियों को भी समस्या से अवगत कराया. बता दें कि हिंगोट की गति व विस्फोटक क्षमता इतनी ज्यादा होती है कि इसकी जद में आने वाले इंसान मर भी सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details