ETV Bharat / state

संपत्ति बंटवारे में शरीयत कानून को दी थी महिला ने चुनौती, याचिका वापस लेकर कही ये बात - PROPERTY DISPUTE SHARIA LAW

2019 से चल रही थी मामले की सुनवाई, अब याचिकाकर्ता ने वापस ली याचिका

PROPERTY DISPUTE SHARIA LAW
2019 से चल रही थी मामले की सुनवाई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 6:53 AM IST

Updated : Oct 18, 2024, 7:13 AM IST

ग्वालियर : हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में शरीयत कानून के हिसाब से बंटवारे को दी गई हाईकोर्ट में चुनौती को याचिकाकर्ता महिला द्वारा वापस ले लिया गया है. अब महिला का कहना है कि वह इस मामले में अपने भाइयों से मिलजुल कर निराकरण की पहल करेगी. दरअसल दतिया की रहने वाली एक मुस्लिम महिला के पिता की संपत्ति में से भाई और बहन को मौजूदा कानून के हिसाब से बंटवारा किया गया था.

शरीयत कानून और संपत्ति बंटवारा

शरीयत कानून के लिहाज से पिता की संपत्ति में से आधी संपत्ति बेटे को मिलती है और आधी से आधी बेटी को मिलती है लेकिन दतिया के नजूल विभाग ने मौजूदा कानून के हिसाब से भाई बहन को आधी-आधी संपत्ति यानी मकान दे दिया था. इसे लेकर महिला के भाई ने पहले कलेक्टर न्यायालय में याचिका दायर की जहां से नजूल अधिकारी का आदेश बरकरार रखा गया. इसके बाद महिला के भाई ने कमिश्नर कोर्ट में अपील की.

महिला ने याचिका ली वापस, कही ये बात

कमिश्नर कोर्ट ने शरीयत कानून 1937 के हिसाब से भाई की संपत्ति देने के आदेश दिए. इसे चुनौती देने के लिए महिला ने हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में अपील की. इस पिटीशन पर 2019 से सुनवाई चल रही थी और इसमें तर्क-वितर्क हो चुके थे. कुछ तर्क पेश करने के लिए कोर्ट ने मौखिक रूप से भी आदेश दिए थे. महिला के अधिवक्ता पी. बिसौरिया के मुताबिक, '' महिला ने अपने आवेदन को वापस लेने के लिए आवेदन किया, जिसे हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. महिला का कहना है कि अब वह अपने भाइयों से मिलजुल कर संपत्ति का बंटवारा कर लेगी. महिला का दतिया में एक मकान है जिस पर उसके भाई और वह खुद दावेदार हैं.''

ग्वालियर : हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में शरीयत कानून के हिसाब से बंटवारे को दी गई हाईकोर्ट में चुनौती को याचिकाकर्ता महिला द्वारा वापस ले लिया गया है. अब महिला का कहना है कि वह इस मामले में अपने भाइयों से मिलजुल कर निराकरण की पहल करेगी. दरअसल दतिया की रहने वाली एक मुस्लिम महिला के पिता की संपत्ति में से भाई और बहन को मौजूदा कानून के हिसाब से बंटवारा किया गया था.

शरीयत कानून और संपत्ति बंटवारा

शरीयत कानून के लिहाज से पिता की संपत्ति में से आधी संपत्ति बेटे को मिलती है और आधी से आधी बेटी को मिलती है लेकिन दतिया के नजूल विभाग ने मौजूदा कानून के हिसाब से भाई बहन को आधी-आधी संपत्ति यानी मकान दे दिया था. इसे लेकर महिला के भाई ने पहले कलेक्टर न्यायालय में याचिका दायर की जहां से नजूल अधिकारी का आदेश बरकरार रखा गया. इसके बाद महिला के भाई ने कमिश्नर कोर्ट में अपील की.

महिला ने याचिका ली वापस, कही ये बात

कमिश्नर कोर्ट ने शरीयत कानून 1937 के हिसाब से भाई की संपत्ति देने के आदेश दिए. इसे चुनौती देने के लिए महिला ने हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में अपील की. इस पिटीशन पर 2019 से सुनवाई चल रही थी और इसमें तर्क-वितर्क हो चुके थे. कुछ तर्क पेश करने के लिए कोर्ट ने मौखिक रूप से भी आदेश दिए थे. महिला के अधिवक्ता पी. बिसौरिया के मुताबिक, '' महिला ने अपने आवेदन को वापस लेने के लिए आवेदन किया, जिसे हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. महिला का कहना है कि अब वह अपने भाइयों से मिलजुल कर संपत्ति का बंटवारा कर लेगी. महिला का दतिया में एक मकान है जिस पर उसके भाई और वह खुद दावेदार हैं.''

Last Updated : Oct 18, 2024, 7:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.