आनंदी बेन पटेल बोलीं- बेटियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए सरकार ला रही योजना
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 31, 2024, 7:48 PM IST
बाराबंकी : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की मौजूदगी में आईसीआईसीआई बैंक की ओर से बुधवार को बाराबंकी में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों की पढ़ाई के लिए 223 प्री-स्कूल किट वितरित की गई. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र समाज के उत्थान में महती भूमिका अदा कर रहे हैं. इस दौरान राज्यपाल ने गर्भाशय कैंसर से बचाव की दिशा में 9 से 14 साल की बेटियों को एचपीवी वैक्सीन लगाने की जानकारी दी. गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अभिभावकों से आह्वान किया कि बेटियों को यह वैक्सीन जरूर लगवाएं.