national

ETV Bharat / snippets

चतरा में एसीबी की कार्रवाई, पंचायत सेविका को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

ACB ARRESTED PANCHAYAT SEVIKA
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2024, 5:59 PM IST

चतरा: एसीबी हजारीबाग की टीम ने बुधवार को जिले के सिमरिया प्रखंड की एक पंचायत सेविका को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार पंचायत सेविका खुशबू लता ईचाक पंचायत में पदस्थापित हैं. एसीबी की टीम उन्हें गिरफ्तार कर हजारीबाग ले गई है. पंचायत सेविका ने इचाक पंचायत के नवाटांड़ टोला निवासी सोनिया देवी से अबुआ आवास की राशि के बदले रिश्वत की मांग की थी. लाभुक ने एसीबी को आवेदन दिया. आवेदन के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने पंचायत सेविका को ट्रैप किया और रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details