खूंटी: शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को विभिन्न पूजा पंडालों में नवपत्रिका के रूप में देवी आगमन के साथ ही दुर्गा पूजा की धूम शुरू हो गई है. पंडालों में बज रहे सुमधुर भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. देवी आगमन के लिए की जाने वाली पूजन अनुष्ठान के बाद पूरे भक्ति भाव से मां दुर्गा की नवपत्रिका देवी को डोली में बैठाकर भक्त पूजा पंडाल तक लेकर आए. बाद में नेत्रदान व सप्तमी की पूजन अर्चन पूरे विधि विधान से संपन्न हुआ और लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया है.
खूंटी में दुर्गा पूजा की धूम, नवपत्रिका देवी को डोली में बैठाकर पंडालों तक ले गए भक्त
Published : Oct 9, 2024, 3:05 PM IST
खूंटी: शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को विभिन्न पूजा पंडालों में नवपत्रिका के रूप में देवी आगमन के साथ ही दुर्गा पूजा की धूम शुरू हो गई है. पंडालों में बज रहे सुमधुर भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. देवी आगमन के लिए की जाने वाली पूजन अनुष्ठान के बाद पूरे भक्ति भाव से मां दुर्गा की नवपत्रिका देवी को डोली में बैठाकर भक्त पूजा पंडाल तक लेकर आए. बाद में नेत्रदान व सप्तमी की पूजन अर्चन पूरे विधि विधान से संपन्न हुआ और लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया है.