राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

बूंदी के पटाखावार में जख्मी हुए कई युवा, 45 सालों से इस परंपरा हो रहा निर्वहन - FIRECRACKER WAR IN BUNDI

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 1, 2024, 10:53 PM IST

बूंदी : जिले के नैनवा में पिछले 45 सालों से पटाखा युद्ध का आयोजन होता चला आ रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को इसका आयोजन हुआ, जिसमें लोग दो ग्रुपों में बंट गए और एक-दूसरे पर पटाखे जलाकर फैंके. इसमें कुछ युवक जख्मी भी हो गए तो कुछ पटाखे से जल गए. दरअसल, ये आयोजन शहर के मालदीव इलाके में हो रहा था, जहां युवा इसका आनंद ले रहे थे. हालांकि, इस बीच नगर पालिका की दमकल टंकी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे नैनवा थानाधिकारी महेंद्र यादव ने बताया कि बाजार में एक-दूसरे पर पटाखे जलाकर फेंका जा रहा था. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों में आपसी समझाइश कराके इसे बंद कराया. बता दें कि नैनवा में पिछले 45 सालों से इसका आयोजन होता चला आ रहा है. यह आयोजन दीवाली के बाद दो दिनों तक चलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details