मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

तू तू मैं मैं : जब कलेक्टर से भिड़ गई महिला, देखिए फिर क्या-क्या सुना दिया - Woman argument DM in Chhindwara

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 5:38 PM IST

छिन्दवाड़ा। वेतन न मिलने से नाराज महिला अतिथि शिक्षक कलेक्टर से भिड़ गई. मामला छिंदवाड़ा कलेक्टर आफिस का है, जहां पिछले 10 महीने से सैलरी न मिलने की वजह से एक महिला शिक्षक ज्ञापन देने कलेक्टर आफिस पहुंची थी. महिला जुन्नारदेव विकासखंड में अतिथि शिक्षक है. कलेक्टर ने ज्ञापन लेकर उसे बिना पढ़े रख लिया. फिर क्या था महिला को गुस्सा आ गया और वो कलेक्टर से भिड़ गई बोली कि "आपने हमारा आवेदन पढ़ा भी नहीं और उसे सिर्फ रख लिया. जिस तरीके से आप बात कर रहे हैं उससे आपका लहजा समझ में आता है. अगर मैं यहीं पर आत्महत्या कर लूं, और आपका नाम लिखकर चली जाऊं तो समझ में आ जाएगा". महिला ने कलेक्टर से कहा कि "10 महीने से हमें वेतन नहीं मिला है. हम लोग कितने आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं आप नहीं समझ सकते. इन सबके बावजूद ऊपर से प्रशासन और सरकार का दबाव रहता है कि अच्छे नंबर लाओ, लेकिन बिना पैसे के हम कब तक काम करेंगे. जब कलेक्टर के पास आवेदन लेकर जाओ तो कलेक्टर हमारे आवेदन को सिर्फ रखकर कचरे के डिब्बे में फेंक देते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details