चाकसू में भारी बारिश से सड़कें हुईं जलमग्न, देखें वीडियो - Heavy rain - HEAVY RAIN
Published : Sep 11, 2024, 7:44 AM IST
चाकसू (जयपुर) : क्षेत्र में मौसम ने फिर पलटा खाया, जिसके चलते मंगलवार को चाकसू कस्बे में दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के आम रास्ते और मुख्य सड़क जलमग्न हो गए. वहीं, कस्बे के ड्रेनेज सिस्टम फेल नजर आए. नालियों की समुचित सफाई नहीं होने से नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा. प्रशासन की तरफ से की जाने वाली तैयारियों की पूरी तरह से पोल खुल गई. बारिश के चलते ऐसी स्थिति बनी कि वाहनों और आम राहगीरों को पैदल चलने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ा. हालात यह बने कि निचले इलाकों में पानी भर गया और सड़को पर पानी का दरिया बहने लगा. बारिश का पानी दुकानों और घरों में घुस गया.