झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड की कांड्रा पंचायत में जलसंकट गहराया, तीन हजार ग्रामीण प्रभावित - Water Crisis In Bokaro - WATER CRISIS IN BOKARO

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 14, 2024, 3:26 PM IST

बोकारो: जिले के चंदनकियारी प्रखंड की कांड्रा पंचायत में लगभग 3000 लोग इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं गांव का चापानल खराब होने से परेशानी और भी अधिक बढ़ गई है. लोग एक से डेढ़ किलोमीटर पैदल एनएच क्रॉस कर पानी ढो कर लाने को विवश हैं. लोगों का कहना है कि चुनाव के समय नेता आते हैं तो हाथ जोड़कर विनती करते हैं कि हमें वोट दीजिए. हम जीत कर आएंगे तो आपकी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे. लेकिन चुनाव जीतने के बाद सब कुछ भूल जाते हैं. ग्रामीणों के अनुसार वर्षों से इलाके में पानी की समस्या है. लोगों ने कहा कि हर घर नल से जल योजना की बात तो दूर चापाकल भी खराब है. लेकिन अब तक चापाकल मरम्मत कराने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है. लोग दूसरे जगह घंटों लाइन में लगकर पानी भरते हैं. इसके बाद घर में खाना बन पाता है. लोगों ने बताया कि कई बार पानी के कारण आपस में ही लड़ाई हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details