खूंटी लोकसभा क्षेत्र के बूथों में वोटिंग जारी, मतदान को लेकर वोटर उत्साहित - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : May 13, 2024, 9:15 AM IST
झारखंड में आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है. इसके तहत आज चार सीटों पर मतदान हो रहे हैं, जिसमें खूंटी लोकसभा सीट भी शामिल है. खूंटी लोकसभा क्षेत्र के खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों के बूथों में मतदान शुरू हो गया है. मतदान को लेकर सुबह पौने सात बजे से ही मतदाता कतार में लगे और 7 बजे से मतदान शुरू किया. कई दिव्यांग, बुजुर्ग और पहली बार मतदान करने वाले मतदाता भी मतदान को लेकर काफी उत्साहित नजर आए. खूंटी में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा प्रत्याशी हैं. जबकि कांग्रेस से कालीचरण मुंडा प्रत्याशी हैं.