कोडरमा: झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोडरमा के तिलैया डैम में कश्मीर के डल झील की तर्ज पर शिकारा बोटिंग की तैयारी की जा रही है. कोडरमा के तिलैया डैम में अब लोगों को कश्मीर के डल झील का मजा मिलेगा. जवाहर घाटी क्षेत्र में क्रिसमस के मौके पर लोग शिकारा बोट का भी मजा ले सकेंगे. जिसकी जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.
रांची पटना मुख्य मार्ग एनएच 20 पर जब आप हजारीबाग से कोडरमा की ओर सफर करेंगे तो जवाहर घाटी के पास आपको कश्मीर के डल झील का अनुभव देखने को मिलेगा. दरअसल क्रिसमस के मौके पर एनएच 20 से सटे जवाहर घाटी के समीप बराकर नदी के पानी में आपको डल झील में तैरने वाली शिकारा बोट देखने को मिलेगी. इसे लेकर जवाहर घाटी नौका विहार संघ की ओर से तैयारी किया जा रहा है. शिकारा बोट से लोग सफर कर सकें, इसके लिए प्लेटफॉर्म भी तैयार किया जा रहा है.
तिलैया डैम, पिकनिक और सैर सपाटे के अलावा बोटिंग के लिए खास तौर पर पसंद किया जाता है. यहां पहले से डबल डेकर और स्पीड बोट लोगों के मनोरंजन के लिए हैं, लेकिन अब यहां के लोगों को कश्मीर के डल झील के जैसा अहसास भी मिलेगा. जवाहर घाटी नौका विहार संघ के सदस्य यह बताते हैं कि तिलैया डैम में प्रकृति का दिया सबकुछ है. यहां का नजारा अपने आप में अनुपम है और जब लोग शिकारा बोट में अपने परिवार के साथ इस अनुपम नजारे का आनंद लेंगे तो उनका मजा दोगुना हो जाएगा.
कोडरमा और आसपास के लोगों को शिकारा नौका के रूप में क्रिसमस का तोहफा मिलेगा. शिकारा बोट पर लोगों को आधे घंटे का सफर कराया जाएगा. इस दौरान इस पर सफर करने वाले लोग जवाहर घाटी का अनुपम नजारा पानी के बीच से देख सकेंगे. आपको बता दें कि आने वाले समय में जवाहर घाटी के डैम वाले इलाकों को और विकसित किया जायेगा, साथ ही यहां खाने पीने के स्टॉल भी लगाए जाएंगे ताकि यहां आने वाले पर्यटक प्रकृति की गोद में बसे तिलैया डैम में पिकनिक के साथ शिकारा बोटिंग का मजा भी ले सकें.
ये भी पढ़ें-