ETV Bharat / state

जमानत पर जेल से निकलीं IAS पूजा सिंघल पर इतनी मेहरबानी क्यों ? भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से पूछे सवाल - RAVI SHANKAR ON IAS POOJA SINGHAL

आईएएस पूजा सिंघल का निलंबन खत्म करने पर रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से सवाल किए हैं. उन्होंने इस मेहरबानी का कारण पूछा है.

RAVI SHANKAR ON IAS POOJA SINGHAL
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 23, 2025, 10:50 PM IST

रांची: मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब 28 माह बाद जमानत पर जेल से बाहर निकलीं IAS पूजा सिंघल पर विशेष मेहरबानी का जिक्र करते हुए भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने आरोप लगाया है कि पूजा सिंगल के सीए के घर से करोड़ों रुपए बरामद हुए थे. उनके खिलाफ पीएमएलए कोर्ट में मामला चल रहा है. लेकिन जमानत मिलने के कुछ दिन के भीतर ही उनको निलंबन मुक्त करते हुए कार्मिक में योगदान देने का आदेश जारी कर दिया गया. पूरे प्रकरण का जिक्र करते हुए दिल्ली में रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से सीधा सवाल किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी संविधान की किताब दिखाते रहते हैं. संविधान की मूल भावना की बात करते हैं. लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि संविधान की मूल भावना में उचित शासन और उत्तरदाई शासन का जिक्र है. भ्रष्टाचार से मुक्त शासन होना चाहिए.

रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से पूछा कि जब झारखंड की सरकार पूजा सिंघल को निलंबन मुक्त कर रही थी तो क्या कांग्रेस के मंत्रियों में इतनी भी हिम्मत नहीं थी कि इसको रोकें. जबकि झारखंड में कांग्रेस के समर्थन से सरकार चल रही है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी इस मसले पर जवाब मांगा है. उन्होंने राज्य सरकार के इस फैसले को भारत के प्रशासकीय सुचिता पर गंभीर सवाल करार दिया है.

बता दें कि ईडी ने पूजा सिंघल को मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पीएमएलए की धारा 19 के तहत 11 मई 2022 को गिरफ्तार कर लिया था. इस आधार पर अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1969 के नियम 3(3) के तहत 12 मई 2022 को तत्काल प्रभाव से उनको निलंबित कर दिया गया था. 7 दिसंबर 2024 को रांची की पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. इसी आधार पर निलंबन समीक्षा समिति ने निलंबन मुक्त करने की अनुशंसा की थी, जिस पर 7 दिसंबर 2024 के प्रभाव से कार्मिक विभाग ने उनके निलंबन को खत्म कर दिया है.

ये भी पढ़ें:

IAS पूजा सिंघल हुईं निलंबन मुक्त, कार्मिक विभाग में देंगी योगदान

निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को मिली जमानत, नए कानून के तहत मिली राहत, 28 महीने बाद खुली हवा में लेंगी सांस

रांची: मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब 28 माह बाद जमानत पर जेल से बाहर निकलीं IAS पूजा सिंघल पर विशेष मेहरबानी का जिक्र करते हुए भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने आरोप लगाया है कि पूजा सिंगल के सीए के घर से करोड़ों रुपए बरामद हुए थे. उनके खिलाफ पीएमएलए कोर्ट में मामला चल रहा है. लेकिन जमानत मिलने के कुछ दिन के भीतर ही उनको निलंबन मुक्त करते हुए कार्मिक में योगदान देने का आदेश जारी कर दिया गया. पूरे प्रकरण का जिक्र करते हुए दिल्ली में रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से सीधा सवाल किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी संविधान की किताब दिखाते रहते हैं. संविधान की मूल भावना की बात करते हैं. लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि संविधान की मूल भावना में उचित शासन और उत्तरदाई शासन का जिक्र है. भ्रष्टाचार से मुक्त शासन होना चाहिए.

रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से पूछा कि जब झारखंड की सरकार पूजा सिंघल को निलंबन मुक्त कर रही थी तो क्या कांग्रेस के मंत्रियों में इतनी भी हिम्मत नहीं थी कि इसको रोकें. जबकि झारखंड में कांग्रेस के समर्थन से सरकार चल रही है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी इस मसले पर जवाब मांगा है. उन्होंने राज्य सरकार के इस फैसले को भारत के प्रशासकीय सुचिता पर गंभीर सवाल करार दिया है.

बता दें कि ईडी ने पूजा सिंघल को मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पीएमएलए की धारा 19 के तहत 11 मई 2022 को गिरफ्तार कर लिया था. इस आधार पर अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1969 के नियम 3(3) के तहत 12 मई 2022 को तत्काल प्रभाव से उनको निलंबित कर दिया गया था. 7 दिसंबर 2024 को रांची की पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. इसी आधार पर निलंबन समीक्षा समिति ने निलंबन मुक्त करने की अनुशंसा की थी, जिस पर 7 दिसंबर 2024 के प्रभाव से कार्मिक विभाग ने उनके निलंबन को खत्म कर दिया है.

ये भी पढ़ें:

IAS पूजा सिंघल हुईं निलंबन मुक्त, कार्मिक विभाग में देंगी योगदान

निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को मिली जमानत, नए कानून के तहत मिली राहत, 28 महीने बाद खुली हवा में लेंगी सांस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.