WATCH: जमशेदपुर में जब सड़क पर दौड़ी 100 साल पुरानी ऑस्टिन - सौ साल पुरानी ऑस्टिन कार
Published : Feb 25, 2024, 10:29 PM IST
Vintage car rally in Jamshedpur. जमशेदपुर में विंटेज कार रैली का आयोजन किया गया. शहर के गोपाल मैदान से विंटेज कार और बाइक रैली को टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने झंडा दिखाकर रवाना किया. शहर की सड़कों पर सौ साल पुरानी ऑस्टिन कार को दौड़ता देख लोगों ने कहा कि ये कमाल है. वहीं टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट ने कहा पुरानी चीजें इतिहास बन जाती है, इसे संजोकर रखना शान की बात है. इस दौरान टाटा स्टील के कई अधिकारियों के अलावा कॉरपोरेट कामन्युकेशन चीफ भी मौजूद रहे. टाटा स्टील द्वारा आयोजित तीसरे विंटेज कार और बाइक रैली में 1926 से लेकर 1985 तक के विंटेज गाड़ियां नजर आईं. इसमें 100 साल पुरानी ऑस्टिन, मर्सिडीज बेंज, विश्व युद्ध में टाटा मोटर टैंक और आम व्हीकल भी इस रैली में शामिल हुए. ये रैली गोपाल मैदान से निकलकर शहर के विभिन्न इलाकों से घूमते हुए वापस यूनाइटेड क्लब पहुंची, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.