विदिशा में स्पीड का कहर, तोड़फोड़ करते अपोलो हॉस्पिटल में घुसी कार, 2 लोग गंभीर घायल - VIDISHA CAR ENTERED APOLLO HOSPITAL
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 7, 2024, 6:40 PM IST
विदिशा: विदिशा में एक तेज रफ्तार कार अपोलो अस्पताल में घुस गई. इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार इतनी रफ्तार में थी कि बाउंड्री वॉल और टीन शेड को तोड़ते हुए अंदर दाखिल हो गई. कार ने करीब 10 बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार एक लाइट डीपी से भी टकरा गई, जिससे करंट फैल गया. गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. अपोलो अस्पताल के संचालक डॉ. अवेद ने बताया कि "इस घटना में अस्पताल के स्टाफ का एक शख्स और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. दोनों का इलाज किया जा रहा है. मामले की शिकायत दर्ज कराई गई और वाहन चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.''