सिरोंज भोपाल मार्ग पर दो वाहनों में भीषण टक्कर से लगी आग, बाइक सवार की मौत - Vidisha Bike and pickup van caught fire 1 death - VIDISHA BIKE AND PICKUP VAN CAUGHT FIRE 1 DEATH
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 10, 2024, 4:25 PM IST
विदिशा। भोपाल रोड महामाई गेट के समीप पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन भोपाल रोड की ओर से आ रहा था, जबकि बाइक सिरोंज की ओर से आ रही थी. जब वाहन और बाइक महामाई गेट के सामने पहुंचे तो दोनों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद पिकअप वाहन बाइक को लगभग 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गई और टक्कर होते ही दोनों वाहनों में आग लग गई. इस सड़क हादसे के दौरान साटोर गांव निवासी राकेश मोगिया की मौत हो गई. वहीं, गोरे लाल बुरी तरह घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची 108 की मदद से घायल और मृतक को अस्पताल लाया गया. घायल गोरे लाल का शासकीय राजीव गांधी चिकित्सालय में उपचार जारी है.