बेतवा नदी में डूब रहा था शख्स, देवदूत बन पहुंचे SDRF जवान ने छलांग लगा मौत को दी मात - Vidisha Young Man Drowned - VIDISHA YOUNG MAN DROWNED
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 16, 2024, 4:51 PM IST
|Updated : Sep 16, 2024, 6:55 PM IST
विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा में रामघाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रामघाट पर टहलने के दौरान एक व्यक्ति का अचनाक से पैर फिसल गया और वो बेतवा नदी में जा गिरा. इस दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगा. गनीमत थी कि वहां पर एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम मौजूद थी. जैसे ही उन्होंने देखा की एक व्यक्ति डूब रहा है. उन्होंने तत्काल रेस्क्यू कर युवक को बचा लिया. जिससे उसकी जान बच सकी. बता दें कि पिछले दिनों बेतवा नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं. इसके के मद्देनजर घाटों पर एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम को तैनात किया गया है. वहीं सोमवार को गोपाल जाटव रामघाट पर टहल रहा था, तभी ये हादसा हो गया.