WATCH: बनभूलपुरा, बुलडोजर और बवाल, देखिए कैसे जल उठा हल्द्वानी
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 9, 2024, 6:05 PM IST
|Updated : Feb 9, 2024, 8:09 PM IST
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अवैध मदरसा और नमाज स्थल को हटवाने को लेकर हिंसा भड़क गई. देखते ही देखते उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने पेट्रोल बम, पत्थरों से नगर निगम और पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान आगजनी भी हुई. जिसमें कई वाहन फूंक दिए गए. उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने को भी आगे के हवाले कर दिया. आरोप है कि उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों को जलाने की कोशिश की.
मामला बिगड़ा तो कर्फ्यू लगा दिया गया. साथ ही शूट-एट-साइट के ऑर्डर भी दे दिए गए. वहीं, हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. जबकि, पुलिस की फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई. अब पूरे घटना का सीसीटीवी फुटेज और वीडियो निकाला जा रहा है. जिन लोगों ने सरकारी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. इस नुकसान की भरपाई उसी से की जाएगी.
ये भी पढ़ें-