कमरे में सो रहा था परिवार, घर के अंदर घुसा 5 फीट लंबा सांप, देखें VIDEO - Snake Entered Bedroom - SNAKE ENTERED BEDROOM
Published : May 25, 2024, 3:37 PM IST
जयपुर. प्रदेश में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. भीषण गर्मी में जहरीले सांप भी अपने बिलों से बाहर निकाल कर घरों में घुस रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी जयपुर के आमेर में जाजोलाई की तलाई इलाके में सामने आया है, जहां पर एक मकान के अंदर करीब 5 फीट लंबा धामण सांप घुस गया. सांप को देखकर परिवार में दहशत का माहौल बन गया. सूचना पर पहुंचे रक्षा एनजीओ के सदस्य लोकेश यादव ने बताया कि शनिवार सुबह 5 बजे एक घर में सांप घुसने की सूचना प्राप्त हुई. रक्षा एनजीओ की टीम मौके पर पहुंची, तो कमरे के अंदर बेड के नीचे एक करीब 5 फीट लंबा सांप बैठा हुआ था. धामण सांप को रेस्क्यू किया गया और जंगल में छोड़ दिया गया है. आमेर में जाजोलाई की तलाई निवासी रामसहाय सैनी ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ कमरे में सो रहे थे. शनिवार सुबह परिवार के एक सदस्य को पलंग के नीचे सांप दिखाई दिया. इसके बाद रक्षा एनजीओ को सांप आने की सूचना दी गई.