खतरनाक और गुस्सैल सांप रसेल वाइपर पहुंचा बग्गीखाना, 'शिकारी' कोबरा भी जाल में फंसा - Snake Rescue
Published : Sep 30, 2024, 7:13 AM IST
कोटा : शहर के बग्गी खाना स्थित एचएनटी संस्था में राजस्थान का सबसे खतरनाक और गुस्सैल सांप रसेल वाइपर घुस गया. इसकी सूचना पर नगर निगम के रेक्सयूर राकेश सेन, रॉकी डेनियल और पर्यावरण प्रेमी सूरज सिंह मौके पर पहुंचे. करीब 20 मिनट सांप की तलाशी की गई, जिसमें वह टॉयलेट में बैठा हुआ मिला. इसके बाद उसका रेस्क्यू किया गया है. यह करीब 5 फीट लंबा था, जिसे जंगल में रिलीज किया गया है. दूसरी तरफ स्नेक कैचर गोविंद शर्मा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक निजी होटल में पहुंचे. यहां पर उन्होंने 4 फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू किया. यह सांप होटल में घूम रहा था और जब उसे तलाशा गया तो वह एक जाल में फंसा हुआ मिला. काफी मशक्कत कर उसे निकाला और जंगल में रिलीज किया गया.