बाथरूम में डेरा जमाए बैठी थी नागिन, डर से किराएदार खाली कर गया मकान, किया गया रेस्क्यू - rescue of Cobra - RESCUE OF COBRA
Published : Aug 22, 2024, 11:49 AM IST
कोटा : शहर के दो अलग-अलग इलाकों से दो कोबरा का रेस्क्यू किया गया है. स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद नगर में रहने वाले लक्ष्मण कुमार शर्मा के घर के बाथरूम में बीते 1 महीने से एक कोबरा सांप नजर आ रहा था. यह आमतौर पर छुप जाता था और कभी-कभी दिखता था. ऐसे में उनके मकान में किराए से रहने वाला सोनू बैरागी डर के कारण कमरा खाली करके चला गया. कोबरा सांप नजर आने के संबंध में लक्ष्मण कुमार शर्मा ने सूचना दी. इस मकान के बाथरूम से 3 फीट लंबी नागिन का रेस्क्यू किया गया है. इसी तरह से शहर के नयागांव में रहने वाले रविंद्र महावर के घर पर टीन शेड लगे हुए हैं. उसने टीन शेड पर एक काला सांप को देखा. इसके बाद वह डर गया. कोबरा सांप को पकड़ने के लिए उसने कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया, जिन्होंने करीब एक घंटे की मेहनत कर टीन शेड से इस 5 फीट लंबे कोबरा को बाहर निकाला. इसके बाद किसी रेस्क्यू कर बंद किया गया, तब जाकर रविंद्र के परिवार ने सांस ली. गोविंद शर्मा का कहना है कि दोनों कोबरा के संबंध में उन्होंने फॉरेस्ट के भवानी सिंह जादौन को सूचना दी. उनके निर्देश के बाद जंगल में रिलीज किया गया है.