2 दिन से कार में घूम रहा था कोबरा, कभी बोनट, कभी इंजन पर दिखा, देखें VIDEO - Cobra in Car - COBRA IN CAR
Published : Jul 4, 2024, 6:46 PM IST
कोटा. शहर के नया गांव इलाके में रहने वाले पंकज वैष्णव की कार में एक 4 फीट लंबा कोबरा घुस गया था. यह कोबरा लगातार दो दिनों से उनकी कार में दिख रहा था, इसके चलते कार चलाना भी उनके लिए मुश्किल हो गया था. पंकज वैष्णव ने कई बार कार को खोलकर देखा, लेकिन कोबरा कहीं जाकर छिप जाता था. गुरुवार को जब वे कार चला रहे थे, तब बोनट के आगे से कोबरा निकल कार कांच पर आ गया. उन्होंने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा से संपर्क किया. गोविंद शर्मा ने बताया कि सूचना पर वे नया गांव पहुंचे, लेकिन काफी तलाश के बाद सांप गाड़ी में नहीं मिला. इसके बाद वो लौट आए. जैसे ही पंकज ने कार स्टार्ट की तो वापस कोबरा नजर आने लगा. तब पंकज अपनी गाड़ी को लेकर श्रीनाथपुरम अग्निशमन केंद्र गए, जहां पर काफी मशक्कत के बाद इंजन के नजदीक से 4 फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू किया गया और जंगल में रिलीज कर दिया.